जयपुर : राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों व जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्यमंत्री गृह, श्री राजेन्द्र परिहार की ओर से निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ पुलिस चौकियों, थानों व अन्य कार्यालयों में आने वाले पत्रकारों का समुचित आदर-सम्मान सुनिश्चित करें। साथ ही उनकी सुरक्षा एवं हितों की रक्षा को भी प्राथमिकता दें।
राज्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान भयमुक्त व स्वतंत्र पत्रकारिता की अनिवार्य शर्त है। उन्होंने समस्त पुलिस आयुक्तों/जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी पत्रकार के साथ यदि कोई घटना घटित होती है तो इसका तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मी पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता से विधि सम्मत कार्रवाई करें।
श्री परिहार के इस निर्देश से पूर्व भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने उन्हें राज्य में पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया था। राज्यमंत्री ने संबंधित सभी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करने के साथ ही की गई कार्रवाई की जानकारी अपने कार्यालय को भी देने का निर्देश दिया है।