सहरसा/अजय कुमार : डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर दिनांक 22 मार्च 2024 को सहरसा डाक प्रमंडल के अंतर्गत ग्रामीण डाक जीवन बीमा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जन-मानस को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ तथा जनता को इससे जोड़ने के लिए विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु सहरसा प्रमंडल के सभी डाककर्मियों को डाक अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा उचित दिशा निर्देश दिया गया।
सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि डाक प्रमंडल के सभी लोगो खासकर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो से मिलकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा की जानकारी दे सकें। जिससे प्रमण्डल के सभी लोगों को इस बीमा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
डाक अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि सहरसा प्रमंडल के सभी सब-डिविजन कार्यालयों को निर्देश दिया गया कि व्यवसाय बढ़ाने तथा बीमा के बारे में लोगो को जागरूक करने हेतु सभी अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठायें। साथ-ही-साथ उन्होने आम नागरिको से अनुरोध किया है कि चूँकि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा “कम प्रीमियम, ज्यादा बोनस, इससे बेहतर कुछ नहीं” पर आधारित है, अतः डाक विभाग द्वारा दिए जाने वाले बीमा योजनायों का लाभ उठायें और अपना तथा अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करें।
यह उन्हें स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाएगा।ज्ञात हो कि डाक जीवन बीमा 140 वर्षों से एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा 28 वर्षो से बेहतरीन सेवा देता आ रहा है जिसे अत्यंत सुगम तरीके से कहीं भी, किसी भी प्रधान डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघर से लिया जा सकता है।सभी सहरसा प्रमंडल वासियों से आग्रह है कि आज ही अपने नजदीकी डाकघर से सम्पर्क कर डाक जीवन बीमा,ग्रामीण डाक जीवन बीमा करवाना सुनिश्चित की जाय।