पूर्णिया : आज दिनांक 16- 3-2024 को पूर्णिया नगर निगम में नव पदस्थापित नगर आयुक्त श्री विनोद कुमार सिंह जी के प्रथम दिन ही बोर्ड के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए पारित होने वाले बजट पर आपत्ति व्यक्त करते हुए पूर्व वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी पवन कुमार राय ने इस बजट को गैर जिम्मेदार आना तरीके से पारित किए जाने पर दुर्भाग्यपूर्ण एवं नियम के विरुद्ध बताया विदित हो कि किसी भी संस्था का बजट उस संस्था के लिए रीड की हड्डी होता हैl
उन्होंने कहा कि जिस पर उस संस्था का वार्षिक आय व्यय निर्धारित होता है वर्ष 2024-25 के लिए जो बजट पारित आज किया गया उसके लिए विधिक रूप से आम जनता के बजट पर विचार देने के उद्देश्य से ना तो आम जनता से समाचार पत्र के माध्यम से राय मांगी गई और ना ही संभवत किसी वार्ड में आम सभा कर इस उसे वार्ड की जनता से विभिन्न तरह के बुनियादी समस्याओं के निदानत कोई राय मांगी गई बजट पारित होने के कम से कम एक सप्ताह पूर्व बजट की प्रति माननीय पार्षदों को उपलब्ध कराना चाहिए थाl
परंतु जैसा विद्युत है कि निगम के प्रधान सहायक के द्वारा आज बैठक प्रारंभ होने से पूर्ण बजट की प्रति माननीय पार्षदों को उपलब्ध कराई गई इससे साफ स्पष्ट होता है कि माननीय पार्षद एवं बोर्ड के द्वारा बगैर बजट किया आदतन एवं समीक्षा किए हुए बगैर परिचर्चा के किस आधार पर साल भर का आय व्यय बजट को पारित कर दिया गया l
उन्होंने कहा पूर्व के बजट में संधारित्र आय व्यय एवं वर्तमान में संधारित्र आय व्यय का मिलने किया गया है ? क्या आम जनता के लिए पूर्व में संधारित बजट के अनुकूल आय प्राप्त हुआ या फिर व्यय किया गया पूर्ण हुआ? क्या गरीब विधवा बेसहारा भूमिहीन लाचार के लिए दिए गए प्रावधानों का निर्वाहन हुआ? इसलिए पारित होने वाले बजट पर नव पदस्थापित महोदय को पूर्व के बजट एवं वर्तमान बजट का तुलना कर ही इसे राज्य सरकार के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जाए l