सहरसा/अजय कुमार : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस द्वारा अपराधियों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।वही अभियान चला कर अवैध हथियार कारोबाारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसके अंतर्गत दो देशी राइफल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-जम्हरा चिनाही निवासी बलराम मंडल अवैध देशी राइफल एवं गोली रखता है। इस सुचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आलोक कुमार के नेतृत्व में ग्राम-जम्हरा चिनाही निवासी बलराम मंडल पिता किशुन मंडल के घर पर छापेमारी किया गया।
छापामारी के दौरान उनके घर से 02 देशी राईफल एवं 02 जिन्दा कारतुस सहित 10 खोखा बरामद किया गया एवं बलराम मंडल को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में पतरघट थाना में धारा-25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंनें बताया कि इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर,पुलिस निरीक्षक, अजय कुमार पासवान, थानाध्यक्ष पतरघट, पुलिस अवर निरीक्षक, वरूण कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक, निरज कुमार शर्मा एवं पतरघट थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।