पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के डोभा गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है । दुष्कर्म के बाद छूपे हुए वयक्ति को पुलिस ने धर-दबोचा है । दुष्कर्म से पीडित बच्ची को गंभीर अवस्था में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए, पूर्णिया रेफर कर दिया गया है ।
इस मामले में पीडित स्वजन ने अपने पडोस के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने के लिए आरोपित किया है । पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात में जूट गई है । इस संबंध में बताया कि पीडित बचची को गांव के ही एक युवक बहला-फुसलाकर मक्का के खेत में ले गया था। वहां जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया । बच्ची के रोने-चिल्लाने पर आसपास के घास गढ रहे लोग वहां पहूंचे तथा उस बच्ची को उसके घर पहूंचाया l