पूर्णिया : राजद नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम यादव इन दिनों लगातार पूर्णिया एवं आसपास के इलाके में भ्रमण पर हैं कल उन्होंने पूर्णिया में एक बड़ा रोड शो का आयोजन किया । इस रोड शो में सैकड़ों चार पहिया वाहन तथा बाइक पर हजारों लोग शामिल थे। तेजस्वी यादव ने लगभग सभी प्रखंडों में रोड शो किया। जगह जगह पर उनका स्वागत फूल मालाओं से किया गया एवं तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। विभिन्न जगहों पर महिलाओं एवं पुरुषों ने पुष्प वर्षा की।
कल शाम पप्पू यादव के समर्थकों ने तेजस्वी यादव के रैली के दौरान तेजस्वी यादव मुर्दाबाद पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे। आज पूर्णिया के होटल तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यहां दो ही गठबंधन चुनाव लगे हैं एक इंडिया गठबंधन और दूसरा एनडीए गठबंधन तीसरा यहां कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सभी पदों के लिए चुनाव लगते हैं और आगे भी सभी पदों के लिए चुनाव लगते रहेंगे यही उनका काम है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मेरे खिलाफ नारेबाजी की उसकी विडियो फुटेज है उम्मीद है पुलिस इसे देखेगी और कार्रवाई करेगी।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा मुझे भी चारों ओर से फसाने की कोशिश की जा रही है। मेरे सभी भाई बहन पर केस है। हर दो-तीन महीने में मेरे यह रेड की जाती है। बिहार में अकेले सबसे लड़ रहा हूं । इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए मैं लगातार नीतीश कुमार जी के साथ हर जगह घूमता रहा और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का प्रयास किया। इंडिया गठबंधन संविधान बचाना चाहती और एनडीए उसे खत्म करना चाहता है। जो संविधान को बचाएंगे हमारे साथ है।
तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 40 में से 39 सांसद इन लोगों के पास ही थे फिर भी विकास क्यों नहीं हुआ। तेजस्वी ने कहा कि दूसरे चरण में पांच जिलों चुनाव हो रहा है। यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है। हमारा गठबंधन बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, चिकित्सा की बात करता है। सीमांचल सबसे गरीब इलाका है बिहार का लेकिन सीमांचल का ही विकास नहीं हुआ हमें सीमांचल का विकास करना है। उन्होंने कहा सी इंडिया गठबंधन अपने ताकत के बल पर विपक्षी गठबंधन को आगे नहीं आने देगा।