पूर्णिया : विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के मार्गदर्शन में विहिप गुलाब बाग इकाई अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान के अध्यक्षता एवं जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह के नेतृत्व में मेला ग्राउंड स्थित हनुमान मंदिर में भव्य हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को भगवा ध्वज एवं फुल मालाओं से सजाकर संध्या बेला में भजन कीर्तन व हनुमान चालीसा पाठ किया गया। मंदिर परिसर में 501 मिट्टी के दीपक जलाए गए। आरती के बाद सामुहिक भंडारे का आयोजन गुलाब बाग कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शामिल विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, जिला उपाध्यक्ष श्री निलाभ रंजन झा, जिला कोषाध्यक्ष श्री रंजन कुणाल, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह, गुलाब बाग अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान, संघ के अधिकारी श्री मुरलीधर गुप्ताजी, नंद कुमार भगत को अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में अमित कुमार साह, अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान, अमित कुमार झा, गौरव रंजन,सुबोध झा,विजय पासवान,संतोष साह, रतन शर्मा,अभिसार विभाकर,राजेश शर्मा,चंदन भगत, शंकर सोनी, शेखर कुमार, सानिल कुमार, रोहित कुमार, रामबाग इकाई से प्रेम कुमार, राहुल कुमार, दुर्गा वाहिनी की प्रिया, कोमल, निकिता, अर्चना कुमारी खुशी, गुनगुन कुमारी,श्रद्धा कुमारी, सुजाता सिंह, संध्या कुमारी, सोना कुमारी, राधा कुमारी, अनन्या कुमारी, सुमन कुमारी, दामिनी कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
बजरंगदल जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है।अमौर, कनहरिया, डगरूआ, सहारा, समदा, चम्पानगर, रामबाग, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बनमनखी आदि जगहों पर विहिप बजरंगदल द्वारा हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया गया।