पूर्णिया : चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने दिन की शुरुआत सुबह जनसंपर्क अभियान से किया।उन्होंने खुश्की बाग में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से आशीर्वाद मांगा।मतदाताओं से मुखातिब एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि मंगलवार की देर शाम एक प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान जिस तरह दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने आर एन शाह चौक पर एक -दूसरे के साथ गुंडागर्दी और दबंगई का इजहार किया वह निंदनीय है। लोकतंत्र में विचारधारा की लड़ाई होती है, मुद्दे की बात होती है, गाली-गलौज की कोई जगह नही है।
इस घटना ने साबित किया है कि अपराध की दुनिया के रास्ते राजनीति में दाखिला लेने वाले को लोकतंत्र की अहमियत का पता नही है और वे एक बार फिर पूर्णिया में महाजंगलराज स्थापित करना चाहते हैं।ऐसे लोगों को पहचानिये और वोट के चोट से पूर्णिया से बाहर खदेड़ दीजिए।क्योंकि यह चुनाव पूर्णिया को बचाने का चुनाव है।हम किसी भी कीमत पर पूर्णिया को अपराधियों और दबंगो का चारागाह नही बनने देंगे।
दोपहर में श्री कुशवाहा बीकोठी प्रखण्ड के रूस्तमपुर पंचायत के औराही चकला गांव पहुंचे जहां मंगलवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से दो दर्जन से अधिक परिवारों के घर जलकर राख हो गए थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिल दुःख को साझा किया।
उन्होंने पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है और आपदा नियमों के तहत आप सबों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।वहां से लौटकर श्री कुशवाहा व्यवहार न्यायालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से मिलकर उनका समर्थन मांगा। दोपहर बाद लाइन बाजार स्थित एनडीए के प्रधान कार्यालय से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो निकाला गया।
चुनाव रथ पर श्री कुशवाहा के अतिरिक्त बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, बिहार सरकार की काबीना मंत्री लेशी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका आदि मौजूद थे। प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने रोड शो के दौरान लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।रोड शो फोर्ड कंपनी चौक, गिरिजा चौक, मधुबनी चौक,डॉलर हाउस चौक, कचहरी,आर एन शाह चौक, लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, खुश्की बाग होता हुआ जीरो माइल में जाकर समाप्त हुआ। चुनाव -रथ के आगे-आगे सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार कार्यकर्ता चल रहे थे।
जगह-जगह स्थानीय लोगों ने श्री कुशवाहा का फूल-माला से स्वागत किया।रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया की लड़ाई धर्म बनाम अधर्म तथा विकास बनाम विनाश के बीच की है। निश्चित रूप से पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के लोग विकास और धर्म के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया का विकास धर्म, विनम्रता और अमन-चैन के रास्ते पर चलकर ही होगा, इसलिए आसुरी शक्तियों को पूर्णिया से दूर ही रखना होगा। इस मौके पर जेडीयू महानगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, उपेंद्र सिंह, रितेश कुमार,संजय राय, सुशांत कुशवाहा आदि मौजूद थे।