सहरसा/अजय कुमार : आगामी सात मई को होने वाले मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अंतिम तैयारी कर रहा है। इसके तहत मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण गुरुवार से अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय मे शुरू किया गया।दूसरे चरण में कर्मचारियों को विधानसभा वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक मतदान के लिए प्रतिनियुक्त चार पदाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शनिवार को आयोजित दो पालियों के प्रशिक्षण में 74 सोनवर्षा विधानसभा एवं 75 सहरसा विधानसभा के लिए तैनात किये जाने वाले कर्मियों को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में पीठासीन पदाधिकारियों व पी वन, पी टू व पी थ्री कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ संजीव कुमार के निगरानी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में खास यह है कि पीपीटी मोड में टेलीविजन के माध्यम से सभी चीजों की जानकारी दी जा रही है।
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि दो पालियों में 74 सोनवर्षा एवं 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के तहत पीठासीन पदाधिकारियों, पी वन, पी टू एवं पी थ्री को कुल 55 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण के पहली पाली में सोनवर्षा विधानसभा के तहत पोलिंग पार्टी 321 से 351 पोलिंग पार्टी व सहरसा विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी एक से 120 तक को प्रशिक्षण दिया गया।
जबकि दूसरी पाली में सहरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी 121 से पोलिंग पार्टी 280 के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।पहली पाली में कुल 632 कर्मियों एवं दूसरी पाली में कुल 640 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। दोनों पालियों में कुल 1272 कर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण का कार्य 15 कमरों में संपन्न कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम हैंड्स ऑन प्रशिक्षण सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी है। जिससे तैनात कर्मियों को मतदान के दिन किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि बारीकी से सभी जानकारी दी जा रही है। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के दीपक कुमार, जिला आईटी मैनेजर विनय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।