पूर्णिया : बीते रात कटिहार मोड़ स्थित फल पट्टी में अगलगी से सौ से ज्यादा दुकान जलने से हुई भारी क्षति का विजय खेमका ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया तथा दूकानदार भाईयों से मिलकर उन्हें संतावना दिया | विधायक ने जिला पदाधिकारी से बात कर अग्निपीड़ित दुकानदारों को प्लास्टिक तिरपाल तथा सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को कहा l
नगर निगम द्वारा घटना स्थल पर मलवा हटाने के लिए जेसीबी ट्रेक्टर तथा सफाई कर्मी की व्यवस्था की गयी | फल विक्रेताओं के मांग पर विधायक ने कहा गुलाबबाग मार्केट यार्ड में फल विक्रेताओं के लिए फल बाजार में दूकान देने का सरकारी प्रावधान है | कृषि उत्पादन बाजार समिति का जीर्णोद्धार होने के उपरांत प्रशासन द्वारा सरकारी नियमानुसार फल दुकानदारों को दुकान आवंटित होगा l
शीघ्र आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड टीम के साथ सुबह तक घटना स्थल पर जिला प्रशासन के मुस्तैद रहने की विधायक ने सराहना की l अगलगी स्थल पर समाज सेवी जितेन्द्र यादव अनंत भारती संजय मिश्रा पवन सहनी रविधर मनोज पोद्दार राणा चक्रवती प्रकाश गुप्ता एकलाख मोहमद संजीत साह विनोद राय बमबम सह सहित बड़ी संख्या में दूकानदार उपस्थित थे l