अररिया/अन्ना राय : जिले के रानीगंज में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने अररिया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया । वही, सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि 2005 नवंबर से जब से हमें मौका मिला है, तब से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
हमसे पहले का राज याद है ना कोई शाम में नहीं निकलता था। पति-पत्नी का राज था, खुद हटे तो पत्नी को सत्ता दे दी। कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था। हम लोग एमपी भी थे और केंद्र में मंत्री भी थे और अपने क्षेत्र में जाते थे, तो पैदल ही चलते थे। कहीं कोई जगह नहीं थी। क्या हालत थे, उनलोगों के जमाने में और आजकल बोलते रहते हैं।
हमने तो बीच में मौका दिया था और अभी जाकर बेटा बोलते रहता है कि हमने किया है। लेकिन क्या किया, जो काम हम लोग कर रहे थे, वह भी बीच में काम किए। बोलते रहता है, क्या मतलब है। उसे क्या लेना-देना है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 से हमलोग (बीजेपी) एक साथ काम कर रहे हैं। दो बार हम इधर-उधर हुए हैं, लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे।
सीएम ने अपनी जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार किया
इससे पहले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि पूरी दुनिया जिस गति से तरक्की कर रहा है। उससे दोगुनी गति से देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। वहीं पूरे देश में हमारा प्रदेश बिहार डेढ़ गुनी तेज गति से सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा । वही, मंच पर मंत्री विजय चौधरी, प्रदीप कुमार सिंह,अजय झा, आशीष पटेल, विधासागर केसरी, आलोक भगत, धीरज झा, जयप्रकाश यादव, संतोष सुराना, रमेश सिंह, दिलीप पटेल, आदित्य नारायण झा, सिकटी विधायक विजय मंडल, अचमित ऋषिदेव मौजूद रहे हैं।