सहरसा/अजय कुमार : मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आने वाले सहरसा,सोनबरसा एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रति नियुक्त व्यय प्रेक्षक अम्बरीश मिश्रा द्वारा अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग सहरसा का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की गई। अभ्यर्थियों द्धारा किये जा रहे चुनावी खर्च के तमाम ब्यौरों से संबंधित अभिलेखों की जांच कर तद्संबंधित दिशा निर्देश दिए।
इससे पहले व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार द्वारा व्यय प्रेक्षक का स्वागत किया गया। सभी विधानसभा वार अंकेक्षण टीम द्वारा किये गए अबतक के अभिलेखों की जांच कर अभ्यर्थियों तथा उनके लिए प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की सभा, रैलियों, जुलूस तथा वाहनों द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार से संबंधित सभी प्रकार के खर्चों का अंकेक्षण बारिकी से कर दैनिक प्रतिवेदन संबंधित अन्य सभी कोषांगों को एवं चुनाव आयोग को किए जाने का निर्देश दिया गया।
व्यय कोषांग द्वारा गठित स्थैतिक जांच दल तथा उड़न दस्ता दल के अतिरिक्त विडियो सर्विलांस टीम एवं विडियो व्यूइंग टीम द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है एवं सभी कार्यक्रमों की विडियो रिकार्डिंग कर अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए ब्यौरों से मिलान कर अंकेक्षण टीम द्वारा अभ्यर्थियों के खर्चे का हिसाब लगाया जा रहा है।
निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने हेतु सभी दिशानिर्देशों का अक्षरशः अनुपालन व्यय कोषांग द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। व्यय प्रेक्षक द्वारा समीक्षोपरांत संतुष्टि व्यक्त की गई साथ ही आने वाले दिनों में और सतर्कता के साथ निगरानी करने का निर्देश दिया गया।