पूर्णिया : निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा मंगलवार की शाम दिल्ली से लौटने के बाद बीकोठी प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर पासवान टोला जाकर उन अगलगी प्रभावित लगभग डेढ़ दर्जन परिवार से मिले जिनके घर सोमवार को आग की भेंट चढ़ गए थे। वे मलिक पासवान के घर भी गए जिनकी 05 वर्षीय बेटी राजनंदिनी की मौत आग में झुलसने से हो गई थी।
\उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राजनंदिनी की मौत त्रासद है।इससे उबर पाना पीड़ित परिवार के लिए आसान नही होगा। कहा कि आम लोग बड़ी मुश्किल से अपना आशियाना बना पाते है और अपने आंखों के सामने इसे जलते हुए देखना बेहद कष्टकारी होता है। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा देते हुए निजी कोष से पीड़ितों को आर्थिक मदद किया।कहा कि आपदा नियमो के अनुरूप पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
श्री कुशवाहा ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही अगलगी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबों को इस महीने में सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी से लापरवाही हमारे लिए जिंदगी भर नासूर बनी रहती है।बेहतर है कि हम एहतियात बरतें ताकि इस तरह की घटना फिर घटित नही हो।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, शंकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बिशो सिंह लक्ष्मीपुर सिरसिया, तारा नंद सिंह, अनिल मेहता पूर्व मुखिया, शिव शंकर मेहता, सिंटू मेहता, बबलू मेहता, अंजन कुमार सिंह पटेल, सुनील मेहता, लड्डू मेहता, जितेंद्र कुमार सिन्हा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।