पूर्णिया : अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने दो श्रमिक श्री सुभाष राम एवं श्री कृष्णा सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित कर देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद किया l विधायक ने कहा इस दिन श्रमिकों के संघर्षों को याद कर मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें जागरूक करना हमारा कर्तव्य है l
विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगुवाई में एनडीए की केंद्र एवं राज्य सरकार में मजदुर भाइयों बहनों को कई योजनाओ का सीधा लाभ मिला रहा है l संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर भाइयों को श्रम विभाग में निबंधन के पश्चात उनके जीवन को सुखमय और खुशहाल बनाने के लिए सरकार काम कर रही है l विधायक ने कहा श्रमिक निर्माण कर्ता है l
पूर्णिया को आगे बढाने में श्रमिकों का विशेष योगदान रहा है l भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में श्रमिकों की महती भूमिका है | सदर विधायक ने श्रमिक भाइयों बहनों के श्रम को नमन करते हुए मजदुर दिवस पर सबों को शुभकामना दी l