पूर्णिया : बिहार में सामाजिक न्याय को लेकर चाहे जितना भी राजनीति हो रही हो, पर यह धारा कमजोर ही पड़ी है। सामाजिक न्याय धारा की राजनीति करने वाले अनेक दलों ने भी अब सामाजिक न्याय की बात करना छोड़ दिया है ।
लालू प्रसाद जब बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे , तो सामाजिक न्याय की बातें होती थीं । लेकिन इसके बाद सामाजिक न्याय के बारे में चर्चा तक नहीं होती है । या अगर होती भी है तो बहुत ही ऊपर ऊपर से होती है और इसके पीछे की भावनाएं गायब रहती है । सिर्फ यह बात रहती है कि सामाजिक न्याय का नारा देकर कुछ राजनीतिक लाभ लिया जाए । हलांकि पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने संबोधन में सामाजिक न्याय की चर्चा की थी । परन्तु यह चर्चा तक हीं सीमित रही ।
1. इधर सामाजिक न्याय के अमर योद्धा भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के अनुयायियों एवं समर्थकों द्वारा पूर्वी क्षेत्र पूर्णिया से सामाजिक न्याय के लिए संकल्प के साथ काम हो रहा है । सामाजिक न्याय की धारा की मजबूती के लिए काम किया जा रहा है । इसके लिए 02 फरवरी 2022 को जगदेव प्रसाद के जयंती के मौके पर सामाजिक न्याय मंच को राजनैतिक मंच का दर्जा दिया गया ।
2. सामाजिक न्याय मंच के लोगों का मानना है कि सिर्फ बिहार हीं नहीं बल्कि पूरे देश दुनियां में सामाजिक न्याय की बात होनी चाहिए । मंच का यह भी मानना है कि अभी देश के अंदर ऐसे दलों का अभाव है जिसका लक्ष्य सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करना हो । गुजरते वक्त के साथ मंच को एक राजनैतिक मंच बनाया जाना अच्छी और एक ऐतिहासिक पहल साबित होने जा रही है ।
3. हम देश दुनिया और राज्य के विभिन्न हिस्सों के समर्थन एवं सहयोग की अपील करते हैं । अब समय आ गया है कि हमलोग मिलजुलकर शीघ्र हीं ‘ पूर्वी क्षेत्र पूर्णिया से संसदीय राजनीति में विकल्प की शुरुआत करें ।
4. ऐसे लोगों की तालाश हो जो सामने आकर वर्ष 2025 के लिए बिहार मिशन 24 243 पर काम करने के लक्ष्य के साथ इस प्रस्ताव पर अमल करने में हमारा सहयोग और समर्थन करे । इस निश्चय से ही सामाजिक न्याय को गढ़ने का प्रयास नये सिरे से सफल हो सकता है । सामाजिक न्याय मंच की सफलता और औचित्य इसी में है कि सामाजिक न्याय की धारा को नूतन नवीन दिशा और राजनीति से प्रखर बनाया जाए और नया आयाम दिया जाए।
निवेदक :
संजय सिन्धु (संयोजक)
सामाजिक न्याय मंच