सहरसा/अजय कुमार : 1 मई 2024 को शहीद जयप्रकाश भवन गांधी पथ सहरसा में मजदूर दिवस के अवसर पर एटक सहरसा जिला कमिटी के द्वारा सीपीआई जिला सचिव परमानंद ठाकुर के द्वारा किया गया ।1886 ई में शिकागो संघर्ष के दौरान शहीद मजदूरों की याद में शहीद मजदूरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
इस मौके पर एटक के जिला सचिव प्रभु लाल दास ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा 44 श्रम कानून को रद्द कर 4 श्रम कानून बदलना देश के मजदूरों के साथ क्रूर मजाक कर रही है । भारत सरकार मजदूरों को उनके भाग पर छोड़ देना चाहती है जैसे मानो वह दोयम दर्जे का नागरिक है ।
मोदी सरकार 8 घंटे के काम को बढ़ाकर 12 घंटे करने वाली है जो मजदूरों के हितों पर हमला है । लोकसभा के चुनावी माहौल में केंद्र की मजदूर विरोधी नीति को लागू करने वाली भाजपा सरकार के विरोध में मजदूरों को अपना मत डालकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना होगा इस अवसर पर एटक से जुड़े भवेश यादव मोहम्मद जाकिर निरंजन राय एटक के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नसीर हीरालाल शर्मा वीरेंद्र दास शंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे l