पूर्णिया : कल दिनांक 02-05-2024 के रात्रि श्रीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली कि सनोज पासवान उर्फ बुधन पासवान एवं राजेश पासवान मखनाहा स्थित अपने मकान में विदेशी शराब का खरीद बिकी कर रहे हैं ।
सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रात्रि गश्ती पदाधिकारी थानाध्यक्ष के आदेशानुसार मखनाहा स्थित सनोज पासवान के घर पहुँचकर, घर का घेराबंदी कर छापामारी किया गया तो दो व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से पकड लिया गया तथा घर की विधिवत तलाशी ली गई तो घर से कुल 54.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
विदेशी शराब को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कार्यवाई करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेजा गया तथा अन्य अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी जारी है।