पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : टीकापटी थाना क्षेत्र के कोशकी पुर गांव के एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मुंबई में मौत हो गई है । उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था । शव के गांव पहूंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है । इस संबंध में जदयू के पंचायत अध्यक्ष जैल सिंह ने बताया कि गांव के राधे सिंह का बीस वर्षीय पुत्र महादेव कुमार मुंबई के मलाट क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था ।
3 मई की आधी रात को उसके साथ काम कर रहे साथी द्वारा फोन पर घर पर सूचना दी गई कि महादेव कुमार फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है । वेलोग उसके शव को मुंबई से हवाई जहाज द्वारा बागडोगरा लेकर आ रहे हैं । षनिवार को जैसे ही उसका शव गांव पहूंचा, वैसे ही उसके स्वजनों में चींख-पुकार मच गई ।
मां-पिता, भाई-बहन सभी उसके शव से लिपटकर चित्कार कर रहे थे । जैल सिंह ने बताया कि महादेव कुमार की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है । इसका खुलासा अंत्यपरीक्षण के बाद ही हो पाएगा । इधर जैल सिंह, मुखिया पवित्री देवी, पूर्व मुखिया विवेकानंद सिंह ने मजदूर की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, मृतक के स्वजनों को पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है ।