अररिया/ प्रिंस (अन्ना राय) :- भारत नेपाल सीमा के जोगबनी बॉर्डर पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का कुख्यात शूटर पकड़ा गया है. उसे अररिया के जोगबनी से गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान के बीकानेर में एक होटल से जुड़े फिरौती मामले में वो मोस्ट वांटेड है और रिमांड होम से भागकर वह विराटनगर में छिपकर रह रहा था. बताया जा रहा है कि जोगबनी रेलवे स्टेशन के पास एटीएम फ्रॉड मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है.
वही, जोगबनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हालांकि जोगबनी पुलिस जिसे एक मामूली एटीएम फ्रॉड का आरोपी समझ कर गिरफ्तार किया है वह दरअसल राजस्थान के विश्नोई ग्रुप का शूटर है. बता दें कि विश्नोई ग्रुप राजस्थान का एक बड़ा आपराधिक ग्रुप है, इनके विरुद्ध राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं. वही, गिरफ्तार आरोपी के संबंध में आइबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंश विश्नोई ग्रुप का आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ जय प्रकाश पिता शांता राम बिकानेर, राजस्थान के जवाहर सर्किल थाना का निवासी बता रहा है.
बताया जा रहा है की इसे वर्ष 2023 में बीकानेर के जी ग्रुप के होटल में एक करोड़ की फिरौती मामले में गिरफ्तार किया गया था. जी ग्रुप के होटल में 16 राउंड फायरिंग मामले का आरोपी भी है. लेकिन इसे गिरफ्तारी के बाद बीकानेर के रिमांड होम में रखा गया था, लेकिन वहां से खिड़की तोड़ कर वह फरार हो कर नेपाल के विराटनगर में फेक भारतीय आइडी के सहारे नाम बदल कर रह रहा था. आपको बता दें कि वह साइबर अपराध का भी मास्टरमाइंड था |
वह नेपाल में रह कर अररिया आदि सीमावर्ती जिले में एटीएम फ्रॉड करने का आरोपी था. बताया जा रहा है की जोगबनी पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से जोगबनी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. वही गिरफ्तार आरोपी को जोगबनी पुलिस ज़िला मुख्यालय अररिया लेकर चलें गई, जहां उससे गहन पूछताछ की जायेगी. जबकि पुलिस की सूचना पर विभिन्न जांच एजेंसियां, राजस्थान पुलिस व एसटीएफ भी अररिया पहुँच रही है।