अररिया/प्रिंस (अन्ना राय) – फारबिसगंज के मटियारी स्थित पाठशाला स्कूल के मैदान में मारवाड़ी युवा मंच के ओर से आईपीएल के तर्ज पर एमपीएल यानी मारवाड़ी प्रीमियर लीग की शुरुआत किया गया, वही जिसमे पहला मैच माहेश्वरी टाइगर्स और अग्रवाल ऐवेंजर्स के बीच खेला गया।
वही, माहेश्वरी टाइगर्स के कप्तान विनीत खेमानी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। वही, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अग्रवाल ऐवेंजर्स ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए। वही, चेज करने उतरी माहेश्वरी टाइगर्स की टीम ने 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 154 रन बनाकर अग्रवाल ऐवेंजर्स को 7 विकेट से पराजित कर दिया।
वही, माहेश्वरी टाइगर्स की ओर से बादल ने अपने टीम के लिए तीन विकेट लिए और 56 रन की पारी खेली। वहीं विकास खेमानी ने एक विकेट लेकर 86 रन बनाकर शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया। वही, इस मैच में मैन ऑफ द मैच का ख़िताब विकास खेमानी को मिला।