अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में परशुराम इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में जैन सुपर किंग्स को पराजित किया।टॉस जीतकर परशुराम इलेवन के कप्तान पूनम पांडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
जैन सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरो में 170 रन बनाकर परशुराम इलेवन को 171 रन का लक्ष्य दिया। वही, जैन सुपर किंग्स के कप्तान संदीप गोलछा ने शानदार अर्धशतक जड़ा और यश जैन ने भी 39 रन बनाकर अपना बेहतरीन योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी परशुराम इलेवन के सौरभ शर्मा ने 94 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम को मैच जीतने में अहम योगदान दिया।
वही, इस मैच में मैन ऑफ द मैच सौरभ रहे हैं और गेम चेंजर का खिताब सोहित को मिला।
वही, इस मैच को परशुराम इलेवन ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। वही, परशुराम इलेवन के दिलीप गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जैन सुपर किंग्स के तीन विकेट चटकाएं।