वाराणसी : पीएम मोदी से मिलते-जुलते एक शख्स वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के समर्थन में आए. उन्होंने कहा, “यह एक शानदार अनुभव था (पीएम मोदी का रोड शो देखना). पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे l वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे l ”
पीएम मोदी के स्वागत में काशी में जलाए जाएंगे दीये
एक बीजेपी समर्थक, इंद्रेश सिंह ने कहा, “काशी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. दीये जलाए जा रहे हैं. लोग पीएम मोदी का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आए हैं.”
भीड़ हुई अनियंत्रित, टूटी बैरिकेडिंग
पत्रकार एशिया के खबरों के अनुसार पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनका काफिला लंका से अस्सी की ओर बड़ा तो भीड़ के कारण सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. अस्सी मार्ग पर व्यवस्था बेपटरी हो गई. दूसरे लेन की भीड़ आगे नहीं जा पा रही थी. बैरिकेडिंग से रास्ता बंद था. यहां सैकड़ों लोग जमा हो गए l इससे पास के स्वागत मंच पर लोग आ गए और बैरिकेडिंग टूट गई l इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट की ओर भेजा जाने लगा ।