अररिया/ प्रिंस( अन्ना राय)- फारबिसगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से नगर अध्यक्ष किशुन शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार, संदीप कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
वही, इस मौके पर प्रवीण कुमार ने सुशील मोदी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुशील मोदी एक जागृत समाजिक कार्यकर्ता,कुशल राजनेता और सार्वजनिक जीवन मे सैद्धान्तिक निष्ठा और पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे।हमेशा जनता और समाज की बेहतरी की चिंता में डूबे रहते थे। अभाविप हो या भाजपा एक कार्यकर्ता के नाते हमें भी समय समय पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त होने का सौभाग्य मिला।