अररिया/प्रिंस (अन्ना राय) : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 09 अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया के प्रांगण में 04 जून 2024 को निर्धारित है। वही, इसी क्रम में आज अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में मतगणना कार्य की पूर्व तैयारी को लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया के प्रांगण में कंट्रोल रूम स्थित सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन भी उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही मतगणना की तिथि को सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिन्दुओं के अलावा मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति संबंधी भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बताया गया की मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु वैध फोटो युक्त पहचान पत्र होना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभावार मतगणना हॉल एवं बाहरी परिसर की बैरिकेडिंग, एंट्री गेट, वाहन पार्किंग, कंट्रोल रूम इत्यादि का जायजा भी लिया गया।
बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन सह जि०लो०शि०नि० पदाधिकारी अररिया, विशेष कार्य पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा अररिया, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया, नोडल पदाधिकारी बज्रगृह कोषांग सह वरीय कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं संबंधित पदाधिकारी सहित निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।