पटना/राजीव कुमार : लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ बातें करने तथा जातिवाद सूचक गाली देने एवं लगातार कुछ ना कुछ अपशब्द कहने वाले संतोष रेणु यादव को उसके एक साथी सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छपरा में चुनाव बाद हुई हिंसा के बाद दो जाति समुदाय के बीच गंभीर तनाव उत्पन्न करने एवं विधि व्यवस्था में गंभीर खतरा पैदा करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनका नाम संतोष कुमार उर्फ संतोष रेणु यादव जो गांव बैरम चक मसौढ़ी जिला पटना के रहने वाले एवं चंदन कुमार पिता सवालिया राय जो छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मैथवलिया नवासी हैं।
जैसी की सूचना है गिरफ्तार संतोष रेणु यादव के विरुद्ध औरंगाबाद नगर थाना में दो प्राथमिकी एवं कटिहार तथा कैमूर थाना में भी प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है।
सारण संसदीय क्षेत्र के भिखारी चौकी स्थित बूथ संख्या 318 एवं 319 पर राजद प्रत्याशी रोहिणी यादव के आने के बाद हुए बवाल को लेकर चुनाव के 1 दिन बाद दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी एवं मारपीट की घटना हुई थी। तीन लोग को गोली लगी थी और कई लोग मारपीट में जख्मी हो गए थे। इस घटना में एक की मौत हो गई थी और दो व्यक्तियों का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद से ही यह दोनों लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए थे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए समाज में शांति भंग करने एवं विद्वेष फैलाना शुरू कर दिए थे, जिससे जिले में काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। वहां के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी को भी सोशल मीडिया पर लगातार अपशब्द कह रहे थे।
सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह की बातें आने के बाद सारण एसपी द्वारा कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी कड़ी में सारण साइबर थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई थी।