पटना : प्रशांत किशोर, जो ‘जन सुराज पद यात्रा’ के सूत्रधार हैं, ने राजनीतिक दलों के नेताओं पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जो नेता आज टीवी पर बयानबाजी कर रहे हैं, उनके आका-बड़े पहले उनसे ही सलाह लेते थे कि चुनाव कैसे लड़ना चाहिए। हालांकि, उन्होंने उन नेताओं को ज्यादा सम्मान देने से इनकार किया।
किशोर ने दावा किया कि अगर वह बिहार में कोई नया राजनीतिक दल या मोर्चा बनाते हैं, तो वही एकमात्र बचेगा और दूसरे सभी दल विलीन हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वह कितनी बड़ी व्यवस्था बनाने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वह अपने दम पर सफल हुए हैं और उनके पिता ने उन्हें नहीं बनाया।
किशोर ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार और मोदी के लिए भी काम किया है और 10 राज्यों में चुनाव जितवाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस क्षेत्र को देश में स्थापित किया और आज 20,000 से अधिक युवा इस तरह का काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी समझ और ज्ञान से काम किया है, न कि किसी के धन से।