पूर्णिया : लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर ने परोरा गांव स्थित सीमांचल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने स्व. महेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी ने की।
सचिव पंकज कुमार ने बताया कि स्व. महेंद्र प्रसाद सिंह एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपना जीवन गरीबों और असहायों की सेवा में समर्पित कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहने के बाद भी वे निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते रहे। उनमें पर्यावरण और आध्यात्मिकता के प्रति गहरी रुचि थी। उनके परिजन लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं और उनकी इच्छा थी कि पुण्यतिथि पर पर्यावरण संवर्द्धन के लिए फलदार और औषधीय पौधे लगाए जाएं।
इस अवसर पर लायंस क्लब के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बहुत गंभीर है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि यह पूरी दुनिया के लिए लाभकारी होगा।
कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट शिव कुमार चौधरी, रीजन चेयरपर्सन द्वैनित्यानंद कुमार, नंदकिशोर जायसवाल, जोनल चेयरपर्सन किरण प्रभा राय, माउंट कारमेल स्कूल के एमडी उदय शंकर प्रसाद सिंह, प्राचार्य प्रवीण कुमार, पीआरओ मनोरंजन कुमार, नूतन कुमारी, डॉ. क्षितिज रंजन, अखिलेश कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, मिथिलेश कुमार राय, सागर कुमार दास, धीरेंद्र कुमार, बबलू यादव, सन्नी जी, बिनोद सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सभी ने स्व. महेंद्र प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।