राजस्थान/बाड़मेर : जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत् रविवार को थार नगरी बाड़मेर के अलग-अलग मोहल्लों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । पौधारोपण कार्यक्रम में अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन एवं वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं की उपस्थिति में कल्याणपुरा व हम्मीरपुरा क्षेत्र में अलग-अलग किस्म के पौधे लगाये गए ।
हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर में लगातार पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग किया जा रहा है । जिस कड़ी में रविवार को अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन एवं वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं के नेतृत्व, सम्बन्धित परिवारों की उपस्थिति में कल्याणपुरा व हम्मीरपुरा क्षेत्र में अलग-अलग किस्म के पौधे लगाये गए । तथा पौधों के संरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी तय कर संकल्प दिलवाया गया ।
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पौधों से जहां परिवेश में हरियाली आती है, वहीं वह परिवेश सकारात्मक उर्जा से महकने लगता है । एक पेड़ से मात्र मनुष्य को ही लाभ नही होता बल्कि सभी प्रकार के जीवों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है । अमन ने कहा कि हम सब दायित्व बनता है कि हम अपने-अपने घर, गली, मोहल्ले, गांव व खेत आदि स्थानों पर पौधारोपण कर प्रकृति को बेहतर और हरा-भरा बनाएं ।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं, पारसमल गोलेच्छा, नेमीचन्द छाजेड, जितेन्द्र जैन, हरीश बोथरा, कवयित्री नीलम धारीवाल, उर्मिला धारीवाल, विक्रम मेहता, अंकित धारीवाल, विपुल दवे, विक्रमसिंह चौहान, बाबुसिंह, अशोकसिंह, मूलसिंह, जोगेन्द्र वडेरा, दीपक जैन, दानाराम, देवाराम सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345
7665103969