अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : मतगणना से पूर्व अररिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को विजयी तिलक लगाया गया। पोठिया निवासी प्रखर विद्वान, सेवानिवृत्त शिक्षक, श्री वंशीधर ठाकुर ने अररिया स्थित उनके आवास पर उन्हें तिलक लगाया एवं विजयी भव का आशीर्वाद दिया।
वंशीधर ठाकुर जी ने कहा कि अररिया की जनता विकास चाहती है और विकास के लिए प्रदीप सिंह से अच्छा अररिया का कोई ओर बेटा नहीं है, जिले की जनता इनके साथ है, इनका विजय निश्चित है। वहीं आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि,जिले की जनता का हमेशा आशीर्वाद मिला है, इसबार भी जिले की जनता ने विकास और प्रगति के नाम पर वोट किया है, इसीलिए भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
यह जीत विकसित अररिया के संकल्प को पूरा करने की दिशा में समर्पित करने के साथ जिले की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित रहेगी। इस दौरान वहां जिला अध्यक्ष श्री आदित्य नारायण झा एवं कई समर्थक उपस्थित रहे।