राजस्थान/बाड़मेर : थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने के संकल्प को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से डोर टू डोर पौधारोपण करने के साथ-साथ परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । जिस कड़ी में सोमवार को एक घर एक पौधा अभियान के तहत् कल्याणपुरा मोहल्ले में पौधारोपण किया गया । वहीं महावीर वाटिका व सांसियों का तला में अबोल पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर के बैनरतले थार नगरी बाड़मेर में 1111 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसको लेकर नियमित हर घर के आगे पौधारोपण किया जा रहा है । ऐसे में सोमवार को कल्याणपुरा में पौधारापण व महावीर वाटिका व सांसियो का तला में पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । अमन ने कहा कि पेड़ आदि-अनादि काल से हमारे लिए पूजनीय व वन्दनीय रहे है । पेड़ों का समस्त जीवों पर सदियों से उपकार रहा है । ऐसे में आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाएं और पेड़ों को बचाएं ।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं, शंकरलाल सिंघवीं अरटी, बाबुलाल तातेड़, हरीश बोथरा, जोगेन्द्र वडेरा, दिनेश बोहरा, जगदीशचन्द मेहता, इन्द्रसिंह सोलंकी, मनीष मेहता, राजू बोथरा, हितेष भंसाली, गौतम जैन, भोजराज सिंह सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345
7665103969