पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : बीजोपचार बच्चों के टीकाकरण के समान होता है । उक्त बातें भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डाॅ जकीर ने प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आयोजित खरीफ महोत्सव पर किसानों को संबोधित करते हुए कही । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
साथ ही किसान भवन प्रांगण में पौधा लगाकर किया गया । इसकी अध्यक्षता कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने की । मौके पर कृषि वैज्ञानिक डाॅ मो जकीर हुसैन ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजोपचार बच्चों के टीकाकरण के समान होता है, इससे फसल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है ।
किसी भी फसल के बीज को रातभर फुलाकर सुबह उसे कार्वेंडाजीम, विविस्टीन आदि से जरूर उपचार कर लें । इससे 80 प्रतिशत तक रोग-व्याधि से बचाव किया जा सकता है । इसके अलावा सभी फसल को ससमय पर लगाएं । वैज्ञानिक डाॅ कल्पना कुसुम ने कहा कि किसान मिटी की जांच जरूर करवा लें, इससे उर्वरकों का संतुलन बना रहता है तथा उपज भी काफी होती है । मिटी में कम-से-कम रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई ।
इससे मिटी की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है । इससे बचने के लिए जैविक खाद एवं कीटनाशक का प्रयोग करें । प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने कहा कि खरीफ मक्का की खेती करें, उपज के साथ-साथ कम समय में फसल तैयार हो जाएगा । इसके अलावा मोटा अनाज सावां, कौनी, कोदो, मडवा को लगाने के लिए उत्साहित किया गया ।
इसके अलावा बेबी काॅर्न एवं स्वीट काॅर्न के उत्पादन के लिए प्रखंड के दस-दस एकड के लिए लक्ष्य से सम्मानित किसानों को अवगत कराते हुए, इसकी खेती पर जोर दिया गया । इस अवसर पर पौधा संरक्षण के उपनिदेशक सतीश कुमार, सहायक निदेशक जयकिशन कुमार, उपपरियोजना निदेशक मुन्नी कुमारी, मो जाकीर हुसैन, अल्पना कुसुम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद, किसान सलाहकार मिथिलेश कुमार मंडल, जय सिंह, अभिशेक आनंद, जुली कुमारी, किसान सुरेश जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल सहित सैकडो की संख्या में किसान उपस्थित थे ।