सहरसा/अजय कुमार : जिले के विभिन्न प्रखंड में फैले कोशी क्षेत्र के कैंसर रोगियों के लिए यह खुशखबरी व राहत भरी खबर से कम नहीं है। इसी कड़ी में 8 जून शनिवार को दिन के 10: 30 बजे बिहार के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क कैंसर रोग पर परामर्श दी जाएगी।
बाहर से आने वाले डॉक्टरों में डॉ. दिलीप कुमार एचओडी, पीएमसीएच, डॉ.आर एन टैगोर कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. राकेश कुमार राजू पी एम सी एच आदि मौजूद रहेंगे।संस्थान के प्रोफेसर डॉ. अवनीश कर्ण जेनरल सर्जन की देख रेख में एक दिवसीय कैंसर जैसे घातक बीमारी पर सीएमई का आयोजन भी दिन के 12 बजे से परिसर में किया जाएगा।
ज्ञात हो कि श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में हृदय रोग से सम्बंधित किसी भी बीमारी का ईलाज आधुनिक तरीके से किया जा रहा है। वहीं टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के पूर्व रेडियोलॉजिस्ट डॉ.अंकुर चाँद द्वारा श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में सस्ते दरों पर सीटी स्केन व अल्ट्रासाउंड की जा रही है जो पूरी तरह मानक पर खड़े उतर रहे हैं।