सहरसा/अजय कुमार : जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में शहरी क्षेत्र में जल-जमाव से निपटने एवं बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये।
बाढ़ पूर्व समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी महिषी/नवहटटा/सिमरी बख्तियारपुर/सलखुआ को संबंधित अंचल अंतर्गत चिन्हित बाढ़ आश्रय स्थल की भौतिक जाँच करते हुए तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के दृष्टिकोण से अंचलों में अंचल स्तर पर सामुदायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता है।तदनुसार अंचलाधिकारी महिषी/नवहटटा/सिमरी बख्तिायारपुर/सलखुआ को निर्देश दिया गया है की वे अंचल अंतर्गत होमगार्ड,जीविका दीदी,आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका,विकास मित्र आदि को प्रशिक्षण एसडीआरएफ नवहटटा के माध्यम से दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही उन्हें अंचल अंतर्गत नाविको एवं नाव मालिकों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया गया है। ताकि संभावित बाढ़ की स्थिति नाव का सुचारू परिचालन सुनिश्चित किया जा सके। उक्त वर्णित अंचलाधिकारियों को प्रखंड बाढ़ राहत एवं अनुश्रवण समिति की बैठक भी अतिशीध्र आयोजित करते हुए तत संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य गुणवत्ता एवं मानको के अनुसार निर्धारित तिथि तक पूर्ण नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन अंतर्गत वर्णित सुसंगत प्रावधान के अनुपालन में संबंधित संवेदको के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जायेगी।
इस आशय का निर्देश कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोशी तटबंध प्रमंडल,सुपौल/चन्द्रायण/कोपरिया एवं पश्चिमी कोशी तटबंध प्रमंडल निर्मली को दिया गया है। संभावित बाढ़ 2024 से सामान्यतः प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची अद्यतन करने हेतु पंचायतवार टीम का गठन किया जाना है।
तदनुसार गठित टीम संबंधित सूची अविलंब जिला आपदा प्रबंधन शाखा को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार तटबंधों की सुरक्षा हेतु पुलिस पेट्रोलिग की व्यवस्था की जायेगी। तटबंधों के आक्राम्य स्थलों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।ताकि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो में असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न न की जा सके।
समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी को जिलान्तर्गत चिन्हित/अचिन्हित घाटों की संख्या,निबंधित/अनिबंधित नावों की संख्या,चिन्हित कर लिए गए नावों की संख्या आदि से संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
नगर निगम को जल-जमाव की स्थिति से निपटने हेतु की जा रही कारवाई में ओर तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। बैठक मेें अपर समाहर्त्ता,प्रभारी पदाधिकार आपदा प्रबंधन शाखा आदि उपस्थित थे।