पूर्णिया : गुरुवार यानि कल दिनांक 06-06-2024 को सरसी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पूर्णिया की तरफ से विदेशी शराब की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना के जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
उस टीम के द्वारा जियननगंज उत्तर टोला जाने वाली पक्की सड़क के पास NH:-107 पर पहुंचकर वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में पूर्णिया की तरफ से आ रही पल्सर मोटरसाइकिल के चालक पुलिस की चेकिंग देखते ही मोटरसाईकिल घुमाकर भगाने का प्रयास किया l
जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा भागने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि मैं अवैध शराब का कारोबार करता हूं। आज मैं बोलोरो पिकअप एवं स्कॉर्पियो से विदेशी शराब को बनमनखी पहुंचाने हेतु लाइनर के रूप में काम कर रहा हूं।
उसके बाद उस टीम जियनगंज उत्तर टोला जाने वाली पक्की सड़क के पास इंतजार करने लगे कुछ ही देर में पूर्णिया की ओर से दो गाड़ियां आ रही थी, जिसे साथ के बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें बोलोरो पिकअप एवं स्कॉर्पियो के चालक भागने में सफल हो गए तथा स्कॉर्पियो में बैठा एक व्यक्ति पकड़ा गया। पिकअप एवं स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो कुल 1193 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तो को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।