पूर्णिया : पूर्णिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां-बेटे ने ही लूट की झूठी घटना रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। 1 जून को सकील कुमार और उनकी मां ललिता देवी ने भवानीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से लगभग 4 लाख रुपये निकाले। घर लौटते समय, उन्होंने दावा किया कि एक अज्ञात बाइक सवार ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इस संबंध में भवानीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक की निगरानी में गठित टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि सकील और ललिता स्वयं इस घटना में शामिल थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि दुबई में रहने वाले ललिता के देवर हंसदेव कुमार ने अपने भाई प्रवीण को पैसे देने के लिए ललिता के बैंक खाते में धनराशि भेजी थी। सकील ने इन पैसों को हड़पने के लिए लूट का नाटक रचा था।
पुलिस ने सकील कुमार और ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 2.98 लाख रुपये और ललिता का पैन कार्ड भी बरामद किया गया। यह विचित्र मामला लोगों को चौंका रहा है कि कैसे एक मां-बेटे ने ऐसी साजिश रची।