पटना : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली ने देश में नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में बने एनडीए सरकार सरकार, वह भी पूर्ण बहुमत हासिल कर। नवगठित सरकार बनने से लोगों को उम्मीद है कि अब लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी और बिहार सहित देश के कोने कोने में उद्योग स्थापित होंगे।
खासकर बिहार के बनमनखी चीनी मिल सहित सहरसा के पेपर मिल और कटिहार के जूठ मिल दुबारा पुनर्गठित होंगी।
एनडीए सरकार में शामिल होने के लिए बिहार के युग पुरुष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वरिष्ठ नेता कृष्ण चन्द्र त्यागी, मो आफाक अहमद खान, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, संजय झा को मुबारक दी। मो वसीम कमाली ने मजबूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बनने पर मुबारकबाद दी। एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर सहित समस्त मंत्री को मुबारक दी और लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरने की उम्मीद की।
मुबारकबाद देने वालों में मो वसीम कमाली, मो आजम रब्बानी, मो मनीरूद्दीन नजामी, मो मुस्लिम अंसारी, नन्द किशोर सिंह, यदुनंदन भगत, प्रोफेसर डॉ मो अजहरुल्ला, प्रोफेसर डॉ मो सरमद जमाल, प्रोफेसर मो तनवीर युनूस, प्रोफेसर डॉ मो अकरामूल्ला खां, मो आफाक खान, मो मरगूब आलम, बीबी मजहबी खातुन, अंजुमन आरा, खुशबू प्रवीण, मो जमशेद आलम, अबुल हसन, मो इजहार आलम, मो नजीर आलम, मो तंजुर आलम, मो शब्बीर आलम, मो शकील आलम, मो इबरार अंसारी, मो इस्लाम अंसारी, मो मजीद, नाजनी खातुन, मो जुनैद आलम उर्फ गब्बर, मो मोईन अंसारी, बेगम खातुन, सैरा खातुन, हाफ़िज़ मो नजाम उद्दीन, हाजी मो उस्मान अली, मो नैयर आलम, मो कैशर आलम इत्यादि ने दी।