अररिया/प्रिंस (अन्ना राय) : अररिया के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहुसरा गांव में मूंगफली तोड़ने के दौरान एक महिला को विषैला सर्प ने काट लिया। वही, इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सदर अस्पताल अररिया लाया गया।
जहां डॉक्टरों की देखरेख में सर्पदंश महिला का इलाज किया जा रहा है। वही, बताया जा रहा है की सर्पदंश महिला रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पहुसरा गांव निवासी जुबेदा खातून है।