पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के नषे के कारोबार के लिए बदनाम बिरौली बाजार में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ललन जायसवाल के घर में छापा मारा तथा वहां से विदेशी शराब का भंडार बरामद हुआ, जिसमें तरह-तरह की कंपनियों के शराब, बीयर लगभग 75 लीटर मिले ।
इस दौरान मौके पर मौजूद मकान मालकिन द्वारा पुलिस का हल्का प्रतिरोध भी किया गया, परंतु महिला पुलिस के सामने उसकी एक ना चली । मकान मालकिन निशा कुमारी को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । जबकि मकान मालिक ललन जायसवाल मौका पाकर फरार होने में सफल हो गया ।
पुलिस केा गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार का ललन जायसवाल विदेशी शराब की तस्करी के साथ-साथ होम डिलीवरी भी करता है । इसमें उसकी पत्नी भी शामिल है । इतनी खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मो अमजद अली के नेतृत्व में पुलिस ललन जायसवाल के यहां तत्काल छापामारी करने पहुंची, तब पुलिस को देखते ही मकान मालकिन निशा कुमारी गेट को बंद करने का प्रयास करने लगी तथा छापामारी का विरोध करने लगी ।
मौके पर अपर थानाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी एवं एसआई नेहा कुमारी के सामने उसकी एक ना चली तथा पुलिसबल घर के अंदर घुसने में सफल हो गए। अंदर जाकर देखा तो सभी आष्चर्यचकित रह गए,। विदेशी शराब की बोतलें हर जगह पर मौजूद थीं । पलंग के नीचे, फ्रिज, स्कूल बैग, यूं कहें कि हर जगह शराब की बोतलें पडी हुई थीं । तत्काल सभी शराब को बरामद किया गया तथा मकान मालकिन निशा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया ।
विदेशी शराब में राॅयल स्टेज व्हिीस्की 750 एमएल का 35 पीस, इम्पिरीयल ब्लू बल्लेंड ग्रेंड व्हिस्की का 750 एमएल 10 पीस, बुड विषर प्रीमियम किंग वियर 500 एमएल 84 पीस, कुल 75.750 लीटर विदेशी शराब बरामद हुए हैं । इसको लेकर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मकान मालिक ललन जायसवाल एवं उसकी पत्नी निशा कुमारी के खिलाफ कांड संख्या 94 दिनांक 14.6.2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष मो अमजद अली, अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ्र सुष्मिता कुमारी, एसआई उज्ज्वल कुमार, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, एएसआई उमेश पाल, सिपाही 108 मो हैदर अली, सिपाही अमित कुमार, सिपाही संजीत कुमार, सिपाही 102 हैदर अली आदि शामिल थे ।