पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को कोढ़ा प्रखंड में विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सख्त हिदायतें दीं और कमियों पर फटकार भी लगाई। सांसद पप्पू यादव बैठक में अपने जोरदार अंदाज में नजर आए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को डांटते हुए कहा कि दलाली प्रथा बंद करें और आम नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी को उन्होंने दाखिल-खारिज में अवैध वसूली पर लताड़ा और अंचल कार्यालय से दलालों के अड्डे को खत्म करने को कहा। आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार सिंह को एक सप्ताह के अंदर लंबित राशन कार्डों को जारी करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा पदाधिकारी रमनीकांत सूरज को सांसद ने कड़े शब्दों में आदेश दिया कि मनरेगा में हो रही लूट बंद करें और केवल जॉब कार्ड धारकों को ही रोजगार उपलब्ध कराएं। चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह को सख्त हिदायत दी गई कि अवैध नर्सिंग होमों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
सांसद ने अस्पताल से उपलब्ध दवाइयों को बाहर से खरीदवाने और आशा-एएनएम की मिलीभगत से निजी अस्पतालों में रेफर करने की प्रथा पर भी रोक लगाने को कहा। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मिड-डे-मील योजना में सुधार के निर्देश दिए गए। शिक्षा के क्षेत्र में और भी कई दिशा-निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को बिजली कटौती पर लताड़ लगाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार को सभी विभागों की योजनाओं का ठीक से संचालन करने को कहा गया। पीएचईडी विभाग के जेई को जन नल योजना में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। पंचायत राज विभाग के पदाधिकारियों को चल रही योजनाओं में गति लाने को कहा गया। मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद काजिम से प्रधानमंत्री आवास और पेंशन योजनाओं की जानकारी ली गई। मौजूद मुखिया प्रितम देवी, आसिफ इकबाल, मिन्हाज खान आदि ने भी बैठक में हिस्सा लिया। सांसद ने अधिकारियों से आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए गंभीरता से काम करने को कहा। इस प्रकार सांसद पप्पू यादव ने अपने दौरे पर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया।