पूर्णिया : पूर्णिया शहर में एक नई वित्तीय सुविधा का आगमन हुआ है। यहां पोलटेक्निक चौक के नजदीक फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने स्थित कोशी फाइनेंशियल सर्विसेज नामक बजाज ब्रोकिंग कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस नए कार्यालय का उद्घाटन पूर्णिया नगर निगम की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने प्रोपराइटर मंजीत राज को बधाई दी। साथ ही मौके पर मौजूद समाजसेवी अरविंद साह भोला, राणा रंजित सिंह और विश्वजीत सिंह ने भी मंजीत राज को शुभकामनाएं दीं।
कोशी फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में जानकारी देते हुए मंजीत राज ने बताया कि यहां ग्राहकों को म्यूचुअल फंड, शेयर ट्रेडिंग, एनपीएस, बैंक लोन, जीएसटी सर्विस, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, ड्रग लाइसेंस, फूड लाइसेंस, इंश्योरेंस, ई-श्रम कार्ड जैसी विभिन्न वित्तीय और अन्य प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी। पूर्णिया शहर में इस तरह की नई वित्तीय सुविधाओं के आगमन से स्थानीय लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में ऐसी विभिन्न आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता से शहरवासियों को काफी सहूलियत होगी।