दिल्ली : गर्मी की लपटों से त्रस्त देशवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पश्चिमी राज्यों में मानसून की दस्तक होने वाली है। 27 से 30 जून के बीच हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की उम्मीद है। दरअसल, मध्य प्रदेश के रास्ते से आगे बढ़ रहा मानसून अभी दिल्ली से लगभग 650 किलोमीटर दूर है, जबकि पश्चिम बंगाल से आ रहे मानसून को दिल्ली पहुंचने में 1236 किलोमीटर की दूरी तय करनी है। गर्मी के कहर से त्रस्त दिल्लीवासी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने राजधानी में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
वहीं, उत्तर भारत में भी रेड अलर्ट लागू किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में शाम से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे लू की स्थिति में कमी आने की उम्मीद है। हालांकि, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि बंगाल की खाड़ी शाखा दूसरे साल भी कमजोर बनी हुई है, जिससे इन राज्यों में अभी तक मानसून नहीं पहुंच पाया है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत में 19 जून के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जो राहत लेकर आएगा।