पूर्णिया : रंगमंच के क्षेत्र में पूर्णिया जिला के कला-भवन का नाट्य विभाग जो वर्ष 2001 से सक्रिय होते हुए आज कई महोत्सवों का आयोजन किया है इसके पूर्व पूर्णिया नाट्य महोत्सव का आयोजन कर यहां के रंगमंच को राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाई है। वरिष्ठ रंगकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह की अगुवाई में 22 एवं 23 जून को पूर्णिया के कलाभवन में आयोजीत होगा दो दिवसीय नाट्य महोत्सव इस महोत्सव में पटना और पूर्णिया से आठ नाटक मंचित किए जाएंगे। कला भवन नाट्य विभाग और रेणु रंगमंच संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस कार्यक्रम की तैयारियों में कई कलाकार जुटे हैं।
आयोजन समिति में संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, रंगकर्मी अंजनी श्रीवास्तव, रेणु रंगमंच संस्थान पूर्णिया के सचिव अजीत कुमार सिंह, शिवाजी राव, अभिनव आनंद, राज रौशन, प्रीतम कुमार, राज श्रीवास्तव, आरजू कुमारी आदि कलाकार सफल आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं। कला भवन पूर्णिया के कार्यकारिणी उपाध्यक्ष डॉक्टर डी. राम, कला भवन के मंत्री रामनारायण सिंह, संयुक्त सचिव दीना नाथ सिंह, सदस्य संजय कुमार सिंह, साहित्य विभाग के डॉक्टर निरुपमा राय ने नाट्य विभाग के इस आयोजन को सराहनीय बताया है और अधिक से अधिक लोगों को एकल नाट्य प्रस्तुति निःशुक्ल देखने हेतु आग्रह किया है।