पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने नगर वासी की सुविधा हेतु पूर्णिया नगर निगम में 21 जून को आहूत बोर्ड की बैठक के लिए नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से जनहित में विकास कार्यों पर आपसी सहमती से लिए जाने वाले निर्णय को शीघ्र पूरा कराने को कहा है। विधायक ने वर्षात को देखते हुए शहर के सभी छोटे बड़े नाले की तलहटी तक उड़ाही कराने तथा वार्डों में सफाई सहित कचरा उठाव अभियान चलाने को कहा। एकरारनामा के उपरांत भी शहर की दर्जन भर से ज्यादा सड़क निर्माण हेतु लंबित रखने वाले संवेदक पर कठोर कार्रवाई करने तथा विभिन्न योजनाओं से निर्मित होने वाले 38 सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने को कहा। विधायक ने पत्र में नगर निगम अंतर्गत बड़े क्षेत्रफल एवं घनी आवादी वाले वार्डों को प्राथमिकता देने तथा राजेन्द्र बाल उद्यान के पास निर्मित फूडपार्क का आवंटन करने एवं लगभग दो हजार निबंधित फुटपाथी दुकानदार के लिए वेंडिग जोन चिन्हित कर दुकान निर्माण कराने को कहा। विधायक ने शहर के तीन प्रमुख अन्त्योष्टि स्थल बेलौरी गुदरा घाट, बक्सा घाट तथा कठकरेजा घाट पर मुक्तिधाम एवं गुलाबबाग में आधुनिक पार्क निर्माण कराने को कहा।
विधायक ने नेवालाल चौक से रजनी चौक, डॉलर हाउस चौक से सिपाही टोला सहित पूर्णिया शहर में निर्माण होने वाले सौ से ज्यादा सड़क जो टेंडर प्रक्रिया में है, उसका शीघ्र निष्पादन करने को कहा। नगर निगम कार्यालय में सभी काउंटर पर जनता का कार्य पारदर्शिता के साथ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त से कहा। श्री खेमका ने कहा पूर्णिया का सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है तथा शहर सुविधा युक्त बना है। नगर निगम द्वारा शहर का सौन्दर्यीकरण किया गया है। विधायक ने कहा पूर्णिया को स्मार्ट सिटी बनाने में सबके सकारात्मक सहयोग की जरुरत है। एनडीए सरकार की योजनाओं का लाभ पूर्णिया के हर घर तक पहुंचे मेरा पूरा प्रयास है तथा जनहित में नगर निगम को हमेशा सहयोग है। सदर विधायक ने कहा पूर्णिया को स्वस्छ-सुन्दर-सुविधायुक्त एवं विकसित बनाना मेरी प्राथमिकता है।