अररिया,प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में एसएसबी 56वीं वहिनी के बाह्य सीमा चौकी डुबाटोला क्षेत्र के डुमरिया में भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 172 के नजदीक बड़ी कारवाई करते हुए 174 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार । वही, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्करों में जोगबनी थाना क्षेत्र के पिपरा जोखरन स्थित वार्ड चार निवासी लीलानन्द मंडल और ज्योति मंडल शामिल हैं। वही, यह कार्रवाई 56वीं वाहिनी बीओपी डुबाटोला के निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं वाहिनी के टीम कमांडर सहायक उप निरीक्षक एस. आईबोमचा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जवानों ने सूचना के आधार पर की है।
वही, इस संदर्भ में बीओपी कमांडर ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना मिलते ही जवानों के साथ सीमा पर स्पेशल नाका लगा दिया। कुछ ही देर बाद उक्त तस्कर गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया और जवानों ने धरदबोचा। जिसे 56वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट अभिषेक गुप्ता द्वारा पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सोनामनी गुदाम थाना पुलिस को सौंप दिया गया।