पूर्णिया : कल शाम को भवानीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग पटना से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 22 जून की शाम को सूचना मिली कि सुदामानगर से माधवनगर की ओर एक कार और एक मोटरसाइकिल में बड़ी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, थानाध्यक्ष के निर्देश पर संध्या गश्ती दल ने संदिग्ध वाहनों का पीछा किया।
बाबा स्थान भवानीपुर के पास पहुंचने पर, पुलिस ने देखा कि एक सफेद कार और एक मोटरसाइकिल रुके हुए थे, जिनसे तीन व्यक्ति भागने लगे। सशस्त्र बल की सहायता से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जबकि अन्य दो फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जयजय राम यादव (पिता: उपेंद्र प्रसाद यादव) के रूप में हुई, जो भवानीपुर यादव टोला का निवासी है। कार की तलाशी में निम्नलिखित सामान बरामद किया गया l
- 188 लीटर विदेशी शराब
- ₹50,000 नकद
- दो मोबाइल फोन
- एक पल्सर मोटरसाइकिल
- एक सफेद रंग की कार