पूर्णिया,अभय कुमार सिंह: रूपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले 24 सालों में, जो अपनी सेवा भावना की छाप छोड़ी है, उसे कोई भूला नहीं सकता है। जबकि उनकी पत्नी भी तथा उनके क्षेत्र की जिप सदस्य प्रतिमा सिंह किसी आयरन लेडी से कम नहीं हैं। वह न थकती हैं, न हार मानती हैं, बस अपने होठों पर मुस्कान लिये, हर कोई के दर्द को अपना दर्द समझते हुए, उसे दूर करने का प्रयास में लगी रहती हैं। उक्त बातें टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सखीचंद मंडल ने कही। उन्होंने कहा कि वे पिछले 24 सालों से लगातार देख रहे हैं, जिस प्रकार हमेशा ही विधायक के कुछ दिनों के कार्यकाल को छोड़कर विधायक में हार का सामना पूर्व विधायक शंकर सिंह को करना पडा है, उस परिस्थिति में दूसरा कोई होता तो शायद मैदान छोड़कर भाग खड़ा होता। ऐसे दर्जनों उदाहरण देखे गए हैं, लोग स्वार्थवस विधायक का चुनाव तो लड़ते हैं, परंतु एक-दो बार हार जाने के बाद वे मैदान छोड़कर भाग जाते हैं।
शंकर सिंह ही एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी हार को जनता की सेवा करने में ही भूल जाते हैं तथा हमेशा ही एक नये जोश के साथ फिर से लोगों की सेवा में जूट जाते हैं। कहा जाता है कि किसी भी इंसान के तरक्की या सफलता के पीछे उसकी पत्नी का बहुत बडा हाथ होता है। आज जिस प्रकार सभी लोग देख रहे हैं कि जिस प्रकार शंकर सिंह लगातार हारते गए, दूसरी पत्नी होती तो वह परेशान होकर उन्हें पीछे मुडने को मजबूर कर देती, परंतु प्रतिमा सिंह को सलाम है, वह अपने पति के कदम-से-कदम मिलाकर आगे बढने का हौशला हमेशा प्रदान करती नजर आयी हैं। ठीक अपने पति की तरह, वह भी लोगों की सेवा करना ही अपना धर्म बना चूकी हैं। रात हो या दिन, वह कब खाती हैं, कब सोती हैं, शायद कोई नहीं देख पाता है। आयरन लेडी की तरह बस लोगों की सेवा में लगे हुए देखा जा सकता है। चाहे वह विधानसभा क्षेत्र हो, या फिर यहां से लोग परेशान होकर पूर्णिया पहूंच रहे हों, हर जगह, हर समय परेशान लोगों की सेवा में लगी हुई देखी जाती हैं। निश्चित रूप से उन्हें आयरन लेडी का खिताब मिलना चाहिए। वह हर महिला के लिए प्रेरणाश्रोत बनी हुई हैं। आमलोगों की सेवा भावना को देखते हुए वह उन्हें बार-बार बधाई देते हैं।