पूर्णिया: संजय दुबे आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया की अध्यक्षता मे प्रमंडलान्तर्गत सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के साथ भूमि विवाद निराकरण अधिनियम-2009 के तहत वादों के निष्पादन कार्य प्रगति के मद्देनजर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रमंडलीय सभागार में आहूत की गई। आयुक्त महोदय द्वारा जिलावार भूमि विवाद की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा किया गया। त्वरित निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। BLDR Act के अंतर्गतवादों के निष्पादन की स्थिति:-मोटेशन अपील के अंतर्गत वादों के निष्पादन की स्थिति,अतिक्रमण से संबंधित वादों के निष्पादन की स्थिति,भूमि सुधार उप समाहत्ताओ द्वारा किये गये निरीक्षण, status of Govt. Land entry, जमाबंदी की जांच, आधार सीडिंग की जमाबंदी पंजी, अभियान बसेरा, सर्वे रिपोर्ट, FIFO νiolation की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता को कई आवश्यक निदेश दिये। समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निर्देश दिया गया कि BLDR Act के अन्तर्गत आदेश पर लंबित वादों की त्वरित गति से निष्पादित करें। करिहार मे BLDR ACT के तहत विगत 3 माह में निष्पादन की संख्या काफी कम पाई गई साथ ही DCLR किशनंजन को त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया गया।
अतिक्रमण संबंधी वाद पूर्णिया सदर DCLR के पास सबसे ज्यादा पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त महोदय द्वारा शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी भूमि सुधार उपसहार्ता को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों का निरीक्षण नियमित रूप से सुनिश्चित करें और राजस्व ग्रामों के निरीक्षण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी भूमि का portal पर entry काने का निदेश दिया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता कटिहार एवं किशनगंज का प्रगति अच्छी नहीं है। आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों का निष्पादन हर हालत में करना सुनिश्चित करें। बैठक में आयुक्त के सचिव एवं संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता उपस्थित थे।