पूर्णिया,अभय कुमार सिंह: रूपौली प्रखंड में बीएलओ के कारनामे उजागर हुुए हैं, उनके द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में जिंदा ही मार गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिये गए हैं, जिससे वे लोकसभा चुनाव में मतदान से वंचित रह गए थे, इसबार विधानसभा चुनाव के उपचुनाव में भी मतदान से वंचित हो जाएंगे । ऐसा ही उदाहरण भौवा प्रबल पंचायत में देखने को मिला है, जहां जिंदा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं। इस संबंध में टोपरा बिंदटोली के पीडित शंभू महतो पिता रामानंद महतो 49 वर्ष, इसलोक महतो, पिता गुलपति दास उम्र 59 वर्ष, पुनित महतो पिता इसलोक महतो, उम्र 44 वर्ष, सुखदेव महतो पिता अयोध्या महतो उम्र 48 वर्ष, जर्सी देवी पति अयोध्या महतो उम्र 55 वर्ष, पविया देवी, पति स्व सागर महतो उम्र 75 वर्ष, वसंत महतो, पिता स्व ध्यानी दास उम्र 55 वर्षीय, हरि महतो, पिता चलित्र महतो, उम्र 65 वर्ष, रीना देवी पति हरदेव महतो उम्र 50 वर्ष, कपिलदेव महतो, पिता महेंद्र महतो, उम्र 65 वर्ष, मेहदी महतो पिता निर्धन महतो, उम्र 32 वर्ष आदि ने बताया कि उनकी तरह इस पंचायत में सैकड़ो ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम एक साजिष के तहत मतदाता सूचि से हटा दिया गया है।
आजतक कभी भी बीएलओ उनके यहां आकर जांच नहीं की तथा उपर-ही-उपर उन्हें मृत घोषित कर दिया है तथा सूची से नाम हटा दिया है । वेलोग इसबार भी उपचुनाव से वंचित रह जाएंगे। वही इस सम्बन्ध में बीएलओ मो0 इंतखाब आलम ने कहा की मतदाताओं के नाम हटाने या काटने का काम उनकी ओर नहीं किया गया है, बल्कि उपर से ही इनके नाम काट दिये गए हैं। उनके पास लोकसभा चुनाव के लिए जो मतदाता सूची मिली थी, उसमें कुल 1265 मतदाताओं के नाम हैं, जिसमें सभी मतदाताओं के नाम हैं, परंतु लोकसभा चुनाव के दौरान जो मतदाता सूची पीठासीन पदाधिकारी के पास उपलब्ध था, उसमें इनलोगों के नाम खत्म कर दिये गए थे। इसकी शिकायत उनके द्वारा बीडीओ को भी की गई थी।
मतदाताओं के नाम हटाने या काटने का काम उनकी ओर नहीं किया गया है, बल्कि उपर से ही इनके नाम काट दिये गए हैं । उनके पास लोकसभा चुनाव के लिए जो मतदाता सूची मिली थी, उसमें कुल 1265 मतदाताओं के नाम हैं, जिसमें सभी मतदाताओं के नाम हैं, परंतु लोकसभा चुनाव के दौरान जो मतदाता सूची पीठासीन पदाधिकारी के पास उपलब्ध था, उसमें इनलोगों के नाम खत्म कर दिये गए थे । इसकी षिकायत उनके द्वारा बीडीओ को भी की गई थी ।
मो इंतखाब आलम, बीएलओ, बूथ संख्या 306, प्राथमिक विद्यालय, टोपड़ा