सहरसा/अजय कुमार : नगर निगम के आयुक्त मुमुक्षू चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को विधायक डॉ आलोक रंजन,उप महापौर गुड्डू हयात की मौजूदगी तथा सभी निगम पार्षद की उपस्थिति में आगामी मानसून में नगर निकाय क्षेत्रों में जल जमाव पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु विभागीय बैठक आयोजित हुई।विभागीय निदेशानुसार आगामी मानसून में नगर निकाय क्षेत्रों में जल जमाव की संभावित स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल रखने संबंधी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु उपमहापौर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई।जिसमे नगर निकाय क्षेत्रों में जल निकासी हेतु सभी बड़े नाले, छोटे नाले, अंडरग्राउण्ड नाले, कैचपिट तथा मैनहोल की सफाई का कार्य अविलंब पूर्ण कराने तथा नगर निकाय क्षेत्र में जल निकासी में अवरोध पैदा करनेवाले अतिक्रमणों को अभियान चलाकर हटाने का निदेश दिया गया था। यदि अभी भी जल निकासी में किसी अतिक्रमण से अवरोध हो तो उसे अविलम्ब हटा लिया जाए।साथ ही सतत जल निकासी सुनिश्चित करने हेतु यदि अभी भी कोई त्रुटिपूर्ण हो तो वैसे भाग में मॉनसून के मद्देनजर आवश्यकतानुसार कच्चा नाला के द्वारा ही इन्टर कनेक्टेड करा कर जल निकासी की व्यवस्था की जाय। जल जमाव रोकने हेतु नगर निकाय क्षेत्र में अधिष्ठापित ड्रेनेज सिस्टम की पूर्ण क्षमता को कार्यरत स्थिति में रखा जाय ताकि आवश्यकता होने पर उसका उपयोग किया जा सके।मॉनसून अवधि में संक्रामक रोगों एवं मच्छरों के प्रकोप का खतरा भी बना रहता है। इसके लिए नियमित अंतराल पर ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव एवं टेक्निकल नालाथिमान का फॉगिंग भी सुनिश्चित किया जाय तथा इसका लगातार अनुश्रवण किया जाय। फॉगिंग एवं दवा छिडकाव के लिए नगर निकाय को नक्शे का अवलोकन करते हुए क्षेत्र एवं रूट निर्धारित कर रूट वार समय सारणी तैयार कर उसके अनुसार ही नियमित रूप से फॉगिंग या दवा छिड़काव किया जाय। डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा जल-जमार्यों वाले स्थानों एवं नालों में पायें जाते है। अतएव उसे नष्ट करने हेतु दवा का छिड़काव जल जमावों वाले स्थानों एवं नालों आदि में नियमित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। नगर निकाय क्षेत्र में आधारभूत संरचना निर्माण के क्रम में यदि गड्ढे खोदे गये है। तो उन गड्डों को अविलम्ब पूर्ववत करने की कार्रवाई की जाए तथा यदि आधारभूत संरचना के निर्माण में समय लगने की संभावना हो तो ऐसे गड्ढे को चिन्हित कर लाल कपड़ा से उसकी वैरिकेडिंग कराई जाय।साथ ही सड़कों पर मेन होल को किसी भी हाल में खुला नहीं छोड़ा जाय। इसके लिए हमेशा अनुश्रवण किया जाय।मेनहोल के स्थान को दिवार पर लाल रंग से अंकित किया जाय।
नगर निकायों के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी इस स्थिति में हमेशा अलर्ट मोड में रहे। आवश्यकता होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।सभी जिला पदाधिकारियों से अनुरोध है कि आगामी मॉनसून में जल जमाव पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम जन जीवन को सामान्य रखने हेतु अपने स्तर से नियमित रूप से बैठक कर उपरोक्त निदेशों का सतत अनुश्रवण किया जाय।वही बैठक के दौरान निगम पार्षद द्वारा कार्यालय कर्मियो द्वारा उपेक्षा एवं असहयोग किये जाने की बात कही।साथ ही पार्षद द्वारा निगम क्षेत्र मे जलजमाव को लेकर शिकायत की गई। बैठक के दौरान वार्ड संख्या 11,13,27,34,35, 37 के निगम पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। जिसमें वार्ड में कचरा उठाव नहीं होने, जल-जमाव होने,फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर एवं कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव नहीं होने की शिकायत की। जबकि निगम कर्मी ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग,बिल्चिंग पाउडर एवं कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। जबकि निगम पार्षदों ने कहा कि बिना पार्षदों की जानकारी अनुसार विभाग द्वारा केेवल खाना पूर्ति कर की जा रही है। विधायक आलोक रंजन ने कहा कि आगामी मानसून को देखकर सभी वार्ड पार्षदों को 6 दिन के अंदर युद्ध स्तर पर नाला उड़ाही जल निकासी एवं अतिक्रमण हटाए जाने का आग्रह दिया। उन्होंने कहा कि आरसीडी नाला में पाइप लगाकर जल निकासी की जाए। एवं वीर कुंवर सिंह चौक पर नाले का पानी बहने का तात्कालिक उपाय किया जाए। निगम कर्मियों ने जानकारी दी कि शहर में तीन पंप हाउस चालू है।वहीं निगम के पास तीन एचपी के चार, पांच एचपी के 12 तथा 15 एचपी का एक मोटर उपलब्ध है।नगर आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि शहर में जल जमाव को दूर करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी वार्ड की मुख्य सड़क पर खुले मेंनहाल को चिन्हित कर अतिशीघ्र उसका मरम्मती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा वार्ड पार्षदों के लिए एक शिकायत पुस्तिका भी बनाई गई है। वही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर जनता अपनी शिकायत कर सकते हैं।इन शिकायत को दूर करने के लिए पांच पदाधिकारी की टीम लगाया गया है। विधायक डॉक्टर रंजन ने नगर आयुक्त से कहा कि कोई भी कर्मी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।सभी योजना नगर परिषद द्वारा सभी काम कागज पर ही किया जा रहा है।इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सहित निगम पार्षद मौजूद रहे।