सहरसा/अजय कुमार : जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में सात निश्चय के तहत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि जिला निबंधन सह-परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून माह तक प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध स्वीकृत आवेदनों की संख्या 124 है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृति आवेदनों की संख्या 198 है। जबकि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 1722 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। जानकारी दी गयी कि वर्णित योजनाओं से अधिकाधिक पात्र युवा लाभांवित हो। इसके लिए डीआरसीसी के सौजन्य से पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर काउन्सलिंग कार्य प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत वैसे संस्थान जिनकी उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में असंतोषजनक है के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को नल जल योजना के सतत क्रियाशीलता एवं योजना संबंधी प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए निदेशित किया। सात निश्चय के तहत क्रियान्वित हर खेत तक सिंचाई के पानी समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि पांंच योजना में से तीन योजना पूर्ण कर ली गयी है। जबकि शेष दो में कार्य प्रगति पर है।लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रगति के संदर्भ में अवगत कराया गया कि निजि नलकूप के लिए प्राप्त आवेदनों में से 39 लाभुकों को नियमानुसार योजना का लाभ दिये जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर को संदर्भित क्षेत्र में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था एवं सौंदर्गीकरण के लिए आवश्यक कारवाई का निदेश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।